मेरा धर्म क्या है?
- मेरे भगवान?
- मेरा देश?
- मेरे माँ बाप?
- मेरा प्यार?
- या सिर्फ मेरी सोच?
- किस सोच ने बनाया मुझे?
- किस सोच ने मुझे बड़ा किया?
- किस सोच कि आधार पे, मैं अपना रोज निकालता हूँ?
- किस बात पे मुझे गुस्सा आता है? किस सोच पे में जग उथता हूँ?
- यह सोच केवल एक कल्पना या एक fact?
1 comment:
lovely ... i really really loved it... very immpresive
Post a Comment